आज़ाद हिंद में हैं हम फिर भी गुलाम हैं
कहा है वो नाम जिस को कहते है आज़ादी
कहा है वो नाम जिस को कहते है आज़ादी
अपने घर में डर डर के रहते हैं हम
सम्भाल कर जाना हर इक से कहते हैं हम
जिन नेताओं को सोंपी थी हमने देश की डोर
वो सब के सब निकले इक नंबर के चोर
औरत ही औरत के ज़ुल्मो की गुलाम है
भ्रूण हत्या और दहेज हत्या इस देश में आम है
प्यार करने वाले यहाँ बेमौत मर गए
जाने कितने बच्चे इज्ज़त की भेंट चढ़ गए
तुम्ही कहो फिर कहाँ से आज़ाद हैं हम
अपने देश में अपने ही लोगो के हाथो बर्बाद हैं हम
ये मै नहीं कहती ये तौ आम आदमी की जुबां है
कहा है वो नाम जिस को कहते है आज़ादी
सम्भाल कर जाना हर इक से कहते हैं हम
जिन नेताओं को सोंपी थी हमने देश की डोर
वो सब के सब निकले इक नंबर के चोर
औरत ही औरत के ज़ुल्मो की गुलाम है
भ्रूण हत्या और दहेज हत्या इस देश में आम है
प्यार करने वाले यहाँ बेमौत मर गए
जाने कितने बच्चे इज्ज़त की भेंट चढ़ गए
तुम्ही कहो फिर कहाँ से आज़ाद हैं हम
अपने देश में अपने ही लोगो के हाथो बर्बाद हैं हम
ये मै नहीं कहती ये तौ आम आदमी की जुबां है
कहा है वो नाम जिस को कहते है आज़ादी
5 comments:
बहुत खूब ......स्वतंत्रता दिवस कि ढेर सारी शुभकामनयें
agreed
प्यार करने वाले यहाँ बेमौत मर गए
जाने कितने बच्चे इज्ज़त की भेंट चढ़ गए
सच्चाई तो यही है
देश की हालात का सशक्त बयान ..
सुन्दर रचना
क्या क़ीमत है आज़ादी की हमने कब यह जाना है अधिकारों की ही चिन्ता है फर्ज़ कहाँ पहचाना है आज़ादी का अर्थ हो गया अब केवल घोटाला है हमने आज़ादी का मतलब भ्रष्टाचार निकाला है आज़ादी में खा जाते हम पशुओं तक के चारे अब आज़ादी के खेल को खेलो फ़िक्सिंग वाले बल्लों से हार के बदले धन पाओगे !आज़ादी में आज हमारा राष्ट्र गान शर्मिन्दा है - देखो! आज़ादी का मतलब हिन्दुस्तान हमारा ह
Pehle hume "london" se aadesh milte the ab.."new Delhi" se...bas kami hai to is baat ki humari awwaz bhi suni nahi jaati...kaha ke azad hai hum?
Post a Comment