Thursday, December 24, 2009

तेरी चाहत ...!!!


मजबूरी और बेबसी का जो है आलम,
निजात उससे पाने की चाहत है,
इंसानों को अब इंसानियत की है ज़रुरत,
बस उनको यह समझाने की चाहत है

की चाहतें तो हजारों पाल बैठे हैं,
पर न पता किस चाहत की हमसे क्या चाहत है,
की भूल बैठे ज़माना खुशियों का,
न जाने ग़मों को हमसे इतनी क्या चाहत है

चाहते तो हम भी थे चाहतों की हद्द तक,
पर न जाने क्यूँ चाहतों को हदों में सिमटने की चाहत है,
सिमटने से रोका काफी बार इन चाहतों को,
न जाने क्यूँ इन्हें शर्मा जाने की चाहत है

पर हम भी नहीं आशिक कच्चे उनके,
कर देंगे उन्हें बेपर्दा, भले उन्हें इज्ज़त से चाहत है,
हम नहीं छोडेंगे चाहत उनकी,
हमें उनकी चाहत को अपना बनाने की चाहत है
Palak G

Wednesday, December 9, 2009

*****

अंधेरे रास्तों मैं यु तेरी आंखे चमकती हैं
खुदा की बरकतें जैसे पहाड़ों पर उतरती है
महोब्बत करने वाले जब कभी आंसू बहाते हैं
दिलों के आइने धोती हुए पलकें सवरती हैं
धुआं सी बदलिओं को देख कर अक्सर वो कहती है
हमेशा चांदनी मैं बेवफा रूहें भटकती है
हमारी जिन्दगी मैं फूल बनकर कोई आया था
उसी की याद मई अब तक ये फिजा महकती है
मुझे लगता है दिल खीच कर चला आता हैं हाथों पर
तुजे लिखू तो मेरी उगलियाँ ऐसे धड़कती हैं
पलक ( PG )

Tuesday, November 10, 2009

दिल मेरा ले के जान मांगे है ,
वो मेरा इम्तहान मांगे है ,
घर की दीवारों ने उठाया सर ,
कान तो है पर जुबान मांगे है ,
अपनी आंखों मे आसमान भर के ,
मन का पंछी उडान मांगे है ,
जिन्दगी पर खफा ये दिल मेरा ,
जिन्दगी महेरबान मांगे है ,
चाँद तारें मैं उस को देती हु ,
वो मगर आसमान मांगे है ,
छीन ले जाएगा उसे कोई ,
उस को सारा जहाँ मांगे है ,
पलक PG

Monday, November 9, 2009

दुआ

यार बचपन का कोई पुराना मिले,
काश गुजरा हुआ वो जमाना मिले
वर्ना दिल के धड़कने का मतलब ही क्या ?
दिल मिला है तो दिल का लगना मिले
मेरी खामोशियों को तू सुन गौर से,
इन मैं मुमकिन है तेरा फ़साना मिले
जब बहाना ही बाकि बचा ना कोई
फ़िर नया कोई कैसे बहाना मिले ?
आरजू हसरते जिस को तडपाये ना,
ऐसा मस्ती भरा दिल दीवाना मिले
ज़ख्मी दिल फूल बन कर महकने लगे
तेरी यादों का मौसम सुहाना मिले
घर तेरा दूर से कब तलक देखे हम,
तेरे घर आने का कुछ बहाना मिल
जानती हु सयानो की बस्ती है ये
कोई तो एक इन बस्ती मैं दीवाना मिले
दुआ है रब से .... जो हमें जमाना मिला
अब किसी को ना ऐसा जमाना मिले ......
पलक

Wednesday, November 4, 2009

*****

प्यार इबादत है न रूहानी
एहसास और न ही अब खुदा है
बस मुफ्त में जिस्मानी
भूख मिटाने का महज इक सौदा है
कल तक हवश को मिटाने
जाते थे बदनाम बस्तियों में लोग
वो आज हमारी ही बस्तियों
में अब बे -तकल्लुफ मौजूद हैं ...!!!
Some Lines ...which i like the most .. palak **PG**

Saturday, October 24, 2009

तेरे साथ हु मैं ....!!!!!


थक जाओ गर पथरीले रास्तों पे चलते हुए
कभी सोच न लेना की वहां तनहा हो तुम
मूँद कर पलकों को अपनी जो तुम देखोगे
अपने साथ ही सदा मुझ को पाओगे तुम

हर वक्त बुरा कट जात है, यकीन करना
आँखों मैं कभी तुम अश्क न भर लेना
धुंध बढ़ जाए, मुस्कराहट खोने लगे
अपनी दुआओं मैं मुझ को पाओगे तुम

इश्क नाम तो नहीं है मिलन का, दीदार का
दिल से दिल का मिल जाना है नाम-ऐ-मोहब्बत
जो याद आ जाए मेरी, न समझना की दूर हूँ
अपने सीने मैं धड़कता मुझ को पाओगे तुम

वक्त की गर्मी जो झुलसाने लगे वुजूद
मेरी चाहत की नमी को महसूस करना
जो सर्द हवां ज़माने की आने लगें पास
मेरी वफाओं की गर्मी को महसूस करना
मैं तुमसे जुदा तो नहीं हूँ मेरे हमदम
अपने साथ ही सदा मुझ को पाओगे तुम !!
PG

Thursday, July 23, 2009

गुजारिश ...!!



गिनते भी कैसे करू उन बूंदूं की !

जो आंसू की धार बह गए!

हिसाब रख भी लेतें उस वक्त का….

अगर तोलकर मुहोब्बत करना आता हमें!

वोह छोड़ गए इस बात से ज्यादा….

वोह यादें तकलीफ देती है हमें!

वोह वफ़ा के वादें न करते,

तोह बेवफाई से शिकायत न होती!

दिल से चाह था उन्हें,

हर हुक्म को सराहा!

जो की उन्होंने गुजारिश जुदाई की,

तो हम करीब उनके रहते भी कैसे...

PG


Wednesday, July 22, 2009

वो जाते जाते...!!!



अश्कों की बरसात दे गएँ वो जाते जाते,
आहों की सौगात दे गएँ वो जाते जाते….!

दिल ने चाह था भर लेंगे उसे बाहों में,
आरजुओं की बौछार दे गएँ वो जाते जाते…..!

बढाया जो कदम मैंने उसे छूने के लिए,
रहो में कांटें बिखेर गएँ वो जाते जाते…..!

दुनिया से लड़ी मैं जिस की खातिर..,
हम ही पर वार कर गएँ वो जाते जाते…॥!

दी हैं जो सोगात प्यार से तुम ने हमे ...

दे जायेगे वो तुजे हम जाते जाते .....

पलक **PG**

Saturday, June 27, 2009

For The One I Love

Love is a feeling that cannot be possibly expressed in words। Love is being patient like a rock। In a few words we can say that we should never walk away from a relationship, especially when we see faults in the other, we need to be patient and realize that nobody is perfect। It's actually affection that matters not perfection…
True Love is rarely found and when we find it we should cherish it to the extent that we never loose it, because true love is found once in a billion, so we better take care of it। In a relation like love what matters most is TRUST। Because it takes a lot of courage to trust someone। Loves is a great feeling and to feel it throughout your life is the best gift someone can get. We should live for the person who dies for us, smile for the person who cries for us, fight for the person who protects us and LOVE the person who loves us more than we love him or her. We should always remember that when we meet people in our lives, then the whole and sole reason for our meeting is just focused on to creating memories, and when we depart we depart to preserve them. To meet and depart is the way of life, but to depart and meet is the hope we carry in our hearts.
Loving someone gives us a lot of strength, while being loved gives us ever more courage… When I found my love my life I was on Top of the World. The day when I met u, my fantasies changed into reality. My life suddenly neutralized into ecstasy. Your Smile captivates me in a timeless trance and I feel benumbed as my heart and soul begin to dance. Ur love is in the air I can feel u everywhere, your touch is full of warmth and tenderness, your love has overpowered me into a zone of ceaseless happiness… I feel undying love for u …I feel elevated… For me U R the most precious gift from goes… the almighty created…My Love… Now my life's each dawn has something new to bring… You have permitted in my soul and changed everything… An ocean of Love is what I see in Ur Resplendent eyes….. Our love is beyond this world.., a love that never dies…it alive in our soul ….. Sometimes I feel like I can't express the way I feel about you enough. I know that you know ""
I love you"". I don't doubt you feel the same. It's just sometimes I feel like you may not know how much I really do. I never knew love could run so deep. I feel like my heart could explode. So, the next times you hear me say, "I loves you!" don't think I'm saying it out of habit. I don't know what else to say for you to understand that you mean everything to me. I never express what I mean to say but only one thing is I LOVE YOU… this is all Ur wish here that can make this site perfect.
The name "myloverswish" can represent u ….and all your wishes here… This is the site where all lovers can find something different… At last I would say something…Do some promises that is always unbroken, some memories that are always unwritten…I should feel the magic of a true relation and you'll know that some words are always unspoken… LOVE IS THE PROPERTY OF SENSES…!!!!

I LOVE YOU …. U R MY LIFE… MY SOUL…

palak **PG**


Friday, June 19, 2009

प्यार...!!!



इश्क है तू
तू ही ज़िन्दगी
हासिल है तू
तू ही बंदगी
साँस रुक सी गई
वक्त थम सा गया
प्यार मैं तेरे मैं जान से गई
हिजर की रातों ने बहुत रुलाया
प्यार किया मैंने
तू समझा “दिल्लगी” थी मेरी ...!!!

पलक PG

Tuesday, June 16, 2009

खामोशियाँ ..!



जज़्बात जितने भी हैं दिल में… मेरे ही जैसे हैं वोह बे-जुबान…

जो तुम से मैं कह ना पाई … कहती हैं वोह मेरी खामोशियाँ ...

पलक PG


I still search for you, !!!!

In every stranger’s face , I still search for you,
You would come back to me if you only knew,
How memories of your sweet love haunt,
How whispers in the night still painfully taunt,
My life and this world I have come to hate,
Lonely days and lonely nights have been my fate,
Every night I stand under the stars,
and count the lonely days apart,

In every stranger’s face , I still search for you,
You would come back to me if you only knew,
How I long for those loving arms,
How memory of a night of wild young love still hold charm,
Myself and my waiting I have come to hate,
Lonely days and lonely nights have been my fate,
How I long to be with you again,
How I want to make you happy again,

In every stranger’s face , I still search for you,
You would come back to me if you only knew,
How lonely and empty is my life without you,
How pain of loneliness kills me without a sight of you,

Oh! Love won’t you be ever mine,
Won’t I ever reach my destine..

In every stranger’s face , I still search for you ..!

palak PG



Sunday, June 14, 2009

एक रिश्ता .. तेरी याद से...

तेरी याद से रिश्ता कल भी था
तेरी याद से रिश्ता आज भी है,,
दिल अपना दुखता कल भी था
दिल ये उदास आज भी है,,
जो प्यार हम तुम करते थे
वोह प्यार तो जिंदा आज भी है,,
हम बिछड़ गए इस दूरी में
तुम दूर हो मजबूरी में,,
कभी वक्त मिले तो चले आना
खुला दिल का दरवाज़ा आज भी है,,
तेरी याद में जागे कल भी थे,
तेरी याद में जागे आज भी हैं……
पलक
PG

Saturday, June 13, 2009

I Love U ..!!


I will love you forever, forever my love,
Longer than the heaven stays in the sky above,
Deeper than the depth of the darkest sea,
Stronger than the life that breathes within me,
Forever into the time eternal,
Forever into light and into dark,
Forever my love, forever forever,
He comes to me like a breeze in the night,
A touch, a whisper in the twilight,
His scent fills the air,
I breathe in his hair,
A brush of velvet, a stroke of silk,
I reach and he is there,
I touch his skin,
The sun the heat rushes in,
Whenever I see his face and feel his smile,
I know the time cannot erase the visions for a while,
I sit alone by the dock on the bay,
And know that there will never come a day,
When I won’t love you,
For my love was for you,
Forever, forever..
I Love U
PG

Sunday, May 24, 2009

कभी यूँ भी हुआ है.. ..!

कभी यूँ भी हुआ है..
मैंने साँस ली और ऐसा लगा तुमने छुआ है,
ये साँस ..दिल को लिए भागी,
बावरी कैसी मन की लगन है लगी,
में मुडी पीछे और तुम्हारी बाँहों ने समेट लिया है,
कभी यूँ भी हुआ है..

कभी यूँ भी हुआ है..
में तनहा हुई हूँ और ऐसा लगा तुमने भी कुछ कहा है,
में अपनी खामोशी में यूँ खोई,
ना अपनी ॥ ना ही तुम्हारी सूद कोई,
तुमने खामोशी में भी सब सुन लिया है जैसे ,
कभी यूँ भी हुआ है..

कभी यूँ भी हुआ है...
मेरा प्यार उमड़ पड़ा और ऐसा लगा तुमको भी यु हुआ है,
मैंने धड़कन थामे कह डाली दिल की बात,
फिर बठी थी सोच मैं ...क्या तुम्हारे दिल में भी वोही थे हालत,
तुमने भी एक एहसास में वोह सब कह दिया था कभी ,
वो आज भी मेरी जिन्दगी है .... वही अल्फाज़ मेरी सांसे है.... मेरे जीने की वजह है...
पलक **PG**

Wednesday, April 29, 2009

इन आंखों में खाब ....!


इन आंखों में खाब हैं...
कुछ सदियों से सोये नहीं...
किसीके ख्यालों में खोये हैं...
सिमट के भी बिखरे से हैं यह खाब
आंखों में दर्द छिपाए रखा है...
फ़िर भी यह आँखें रोई नहीं

पलक **PG**

Tuesday, April 28, 2009

Now I M A Believer.....

I thought love was only true in fairy tales
Meant for someone else but not for me
Love was out to get me
That's the way it seemed
Disappointment haunted all my dreams

Then I saw his face
Now I'm a believer
Not a trace of doubt in my mind
I'm in love
I'm a believer
I couldn't leave him if I tried

I thought love was more or less a giving thing
Seems the more I gave, the less I got
What's the use in trying
All you get is pain
When I needed sunshine, I got rain

Then I saw his face
Now I'm a believer
Not a trace of doubt in my mind
I'm in love
I'm a believer
I couldn't leave him if I tried ..
PG




Sunday, April 26, 2009

my favourite song ....


ek hi khwab kai baar dekha hai maine
tune saari main uras lee hai chabiyan ghar ki
aur chali aayi hai
bus yoon hi mera haath pakad kar
ek hi khwab kai baar dekha hai maine...

mej par phool sajate hue dekha hai kai

aur bistar se kai baar, jagaya hai tujhko
chalte phirte mere kadmon ki vo, aahat bhi suni hai
ek hi khwab kai baar dekha hai maine

kyon? chhithi hai ya kawita ?
abhi tak to kawita hai.,
gungunati hui nikli hai naha kar jab bhi

, aur?
apne bheege hue baalon se tapakta paani
mere chahre pe chhitak deti hai, too tiku ki bachchi.
ek hi khwab kai baar dekha hai maine

taash ke patton pe ladti hai, kabhi kabhi khel main mujhse
aur ladti bhi hai aise ki bus, khel rahi hai mujhse
aur aagosh ko nanhe ko liye........ will you shup up?,
aur jaanti ho tiku, jab tumhara yeh khwab dekha tha,
apne bistar pe main us waqt pada, jaag raha tha ..
PG


one of my favourite songs from KINARAA movie..

when i heard this first time just feel vacume..perticuler in last line of song.. its really awesome ...

so i post song lyrics .. b'coz i want to collect all my memories here...


palak

Wednesday, April 22, 2009

कहा से सिखा ली ये अदा मुझे भुल जाने की ..!!!!



कभी तुम लौट के आओगे
मुझे बस इतना समझाओ
कहाँ से सीख ली तुम ने
अदा मुझ को भुलाने की

तुम्हें मुझ से शिकवा था
या कोई भी शिकायत थी
ज़हमत तो ज़रा सी थी
ना की कभी कोशिश बताने की

भला यूँ छोड़ के
कोई अपनों को जाता है
भला उही कोई किसी को
जीवन भर रुलाता है

अभी तो रेत गीली है
अभी सब नक्श बाकी है
गए क़दमों पे लौट आओ ...

मुझे बस इतना समझाओ
कहाँ से सीख ली तुम ने ...अदा मुझ को भुलाने उही ...!!!!!!! PG

तुम से महोबत है ..!!!



चलो मोहब्बत की नए बुनियाद रखते हैं
ख़ुद पाबन्द रहते हैं, तुम्हें आजाद करते हैं

यह सोच कर के गुस्ताखी ना हो जाए मोहब्बत मैं
इस लिए अपना हर क़दम तेरे क़दम क साथ रखते हैं

पलक PG


Saturday, March 14, 2009

Hakiqat....


कशिश दिल की हर चीज़ भुला देती है...
बाँध आंखों में सपने सजा लेती है...
सपनो की एक दुनिया जरुर रखना... क्यूँ की...
हकीकत तो अक्सर रुला देती है...


This is somelines for someone.. palak.. PG



Thursday, January 22, 2009

रेत पर लिखे अफसाने ...!!!!!



रेत पर लिखके मेरा नाम जब तुमने
अपने ही हाथों से मिटाया था
तब क्या कोई अस्क़ तुम्हारी आँखों में
थोडी देर भर आया था….
तब क्या इतना ना हुआ तुमसे की
कुछ देर ठहर जाओ वोहीं
और सागर की लहरों का इंतज़ार करो???
कुछ देर और युही मेरे नाम के हर्फ़ो से प्यार करो
कोई ना कोई लहर आके मिटा ही देती
नाम मेरा तुम्हारी निगाहों से हटा ही देती
या ये आँखों का समुन्दर भी यही कर जाता
नाम को मेरे तुम्हारी ही नज़र कर जाता ...!!

पलक **PG**

Monday, January 12, 2009

Sometimes....!!!


Sometimes I think I still can’t live without you.
A dull ache inside me
Realizes my yearning to be a part of your life.The years have come and gone.
I never hear your name.
I don’t even know anyone who knows you.Most of the time I believe I have changed I
Outgrown the ME who loved YOU.
Then,A song, a scene, a scent
Catches my heart off guard,And reminds me of you.Sometimes,
Even after all these years,I think I still can’t live without you...

I still Love u ...


.....Palak.... PG

Tuesday, January 6, 2009

बदलते रिश्ते ...

इक इक सांस के साथ,
वक़्त करवट बदलता रहता है..
कुछ नए रिश्तो के आगे,
एक पुराना रिश्ता रंग बदलता रहता है
वो जो दिल को अज़ीज़ हुआ करता था कभी,
अब रोज़ मेरे आगे चेहरे बदलता रहता है
यारी उतार के टांग दी उसने कपड़ो समेत
वो यारो के जज़्बात बदलता रहता है
उस रिश्ते की सूरत बूढी हो गई फिर भी
क्यों वो आईने बदलता रहता है!
यादें तो मिट ने से रही…
ज़माना बदलता रहता है
वो राजदार ही क्या होगा
जो हमराज़ बदलता रहता है
हाल - ऐ - बयाँ कर देती हूँ जिस से
दिल का माहोल बदलता रहता है
चाहती हूँ, खुद को बदल लू
जैसे हर शख्स बदलता रहता है
में गम नहीं करती किसी बात पर
मेरा तो गम बदलता रहता है
PG