तेरी याद से रिश्ता कल भी था
तेरी याद से रिश्ता आज भी है,,
दिल अपना दुखता कल भी था
दिल ये उदास आज भी है,,
जो प्यार हम तुम करते थे
वोह प्यार तो जिंदा आज भी है,,
हम बिछड़ गए इस दूरी में
तुम दूर हो मजबूरी में,,
कभी वक्त मिले तो चले आना
खुला दिल का दरवाज़ा आज भी है,,
तेरी याद में जागे कल भी थे,
तेरी याद में जागे आज भी हैं……
पलक PG
Sunday, June 14, 2009
एक रिश्ता .. तेरी याद से...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment