मेरे दिल में बसी हरारत हो तुम,
मेरी आँखों को मिली शरारत हो तुम,
देखूं तुम्हें तो पालूं में दुनिया,
न मिलो तो मिलने की बगावत हो तुम,
तुम्हारी ख़ामोशी कह जाती है कई बातें,
जिसे याद करता है दिल कई रातें,
तुम्हारे नन्हे नन्हे से हाथ और बड़ी बड़ी बातें,
याद रह जाती हैं तुमसे हुई सब मुलाकातें,
उम्मीद हो हमारी आनेवाला कल हो तुम,
मेरे दिल में बसी महोब्बत हो तुम.
मेरी आँखों को मिली शरारत हो तुम,
देखूं तुम्हें तो पालूं में दुनिया,
न मिलो तो मिलने की बगावत हो तुम,
तुम्हारी ख़ामोशी कह जाती है कई बातें,
जिसे याद करता है दिल कई रातें,
तुम्हारे नन्हे नन्हे से हाथ और बड़ी बड़ी बातें,
याद रह जाती हैं तुमसे हुई सब मुलाकातें,
उम्मीद हो हमारी आनेवाला कल हो तुम,
मेरे दिल में बसी महोब्बत हो तुम.
6 comments:
चंद शब्दों में गहरी बात कहना कोई आपसे सीखे...बहुत अच्छी रचना...
वाह ! कितनी सुन्दर पंक्तियाँ हैं ... मन मोह लिया इस चित्र ने तो !
Indeed a gud 1...
BTW - u can call me Prashant --- Jee part is a bit too much for my age...
Email Id is prashantgoel@gmail.com
B in touch!
you are really very expressive my dear... These lines touches the heart....
~Pearl...
सुन्दर कवितायें बार-बार पढने पर मजबूर कर देती हैं.
आपकी कवितायें उन्ही सुन्दर कविताओं में हैं.
"तुम्हारी ख़ामोशी कह जाती है कई बातें,
जिसे याद करता है दिल कई रातें,"....kahan se ye ehsas leke aate ho tum apne shabdon mein..one can connect to ur lines so simply...i am in same condition..kp writing...snkr...
Post a Comment