Wednesday, December 10, 2008

टकटकी सी एक आंखों में रहती हैं
दिल में बस आपका ही ख्याल रहता हैं
यूँ इंनायत से नज़ारे ना मिलाया कीजिये
दिल मेरा बड़ा बेकरार रहता हैं
की एक अनकही सी बात कह जाती हैं नज़र आपकी
अरे आपके एक उफ़ का भी बड़ी बेसब्री से हमें इंतज़ार रहता हैं…
PG


1 comment:

Anonymous said...

हर सुबह इंतज़ार रहता है एक खुशी का
जब भी उठते हैं एक अनदेखी खुशी को
पाने की चाहत में इंतज़ार करते हैं
सपनो का बुनना शुरू करते हैं
ख्वाबों में जीना शुरू करते हैं
ख्यालों में पाने की तमन्ना होती है
दिल इसी अहसास में खुश रहता है


Pearl...