एक मुनासिब सा नाम रख दो तुम मेरा,
रोज़ ज़िन्दगी पूछती है रिश्ता तेरा-मेरा..!
लम्हे तेरे प्यार के ......
कुछ रेशमी है, कुछ खुरदरा
अभी बह चला है, अभी है रुका ...
हाथों में है रेत सा, इसक तेरा...
कुछ ऐसी ही असमंजस उठती है जेहन में, जब किसको सोचतें हुए मन विचलित होता जाता है.. कभी कभी हम समझ नहीं पाते के अचानक से जीवन में यह कौन सी खलबली होने लगी है.. उसकी मौजूदगी से आँखों से नूर छलकने लगता है, तो उसके न दिखने से आंखें बेजान सी होकर रह जाती है.. एक पल में वो खुद का हिस्सा लगता है तो दूसरे ही पल जैसे कोई कहानी या किस्सा लगता है...
उस पार तू है, इस पार मैं
लगता है डूबूँगी इस बार मैं
जाने कहाँ है ले चला इसक तेरा...
न मंज़िल का पता है, ना किस्मत का.. फिर भी विचारों में हम साथ-साथ चलते रहते हैं.. फासलों ने धागों को कमजोर नहीं होने दिया है.. ना खुद का होश है, ना पता तुम्हारा.. फिर भी सपनें बुनकर तुम्हारे ख़्यालों का दामन पकड़कर तुम्हारी गली चली आ रही हूँ.. जब कि मैं खुद नहीं जानती, जिस रस्ते मैं निकल चुकी हूँ, उस सफर की मंज़िल और अंजाम क्या है...
कुछ देर तुझको भी तक लूँगी मैं
पलकों के कोनों में रख लूँगी मैं
है सुबह के ख्वाब सा इसक तेरा.....
एक आस सी बंधी है, कहीं किसी दिन मिल जाओगे, यूहीं चलते चलते.. और तब न कुछ तुम कहोगे, न कुछ मुझे कहना हो तुमसे, वक़्त की सुई भी ऐसी अटक जाएं जैसे 'नजरें'.. ताऊम्र उस तस्वीर को रूह में बसाकर रख लेना है, फिर क्या मालूम कभी दूसरी मुलाकात नसीब हो न हो.. एक पल में तुमको कुछ यूँ समेट लेना है सब कुछ कि फिर दुबारा मुझे बस ये कभी न दोहराना पड़े,
"उस पार तू है इस पार मैं, लगता है डूबूँगी इस बार मैं, जाने कहाँ है ले चला इस्सक़ तेरा...."
ताउम्र मुझे बस यह गुनगुनाना है,
"सारे जहाँ से है जुदा
इस्सक तेरा........" YJ
What is love...??
Is it the constant 'I love you' texts
or
is it you calling me up in middle of a deep sleep to ensure that I have reached home fine?
Is it you sending chocolates over
or
is it you walking miles to get network to make a call?
Is it meeting on weekends and going for movies and dinner together
or
is it going through pictures of the last eight years and shedding a silent tear or longing?
Is it being able to talk to a person for hours at a stretch
or
is it the silent 'please keep him safe even if he is unable to talk to me' prayer that u make everyday?
Is it building a house together
or
is it keeping the house and the love intact even when your spouse is miles away?
My dear, I do not know what love is. But I do know that inspite of the distance, inspite of the differences and inspite of the difficulties, I would choose you over and over again.
Being your friend was like having someone to do all stupid things with,
being your girlfriend was to see if we can make this work in the long run but wife,
being your wife is stability. It is a promise to you and me that we will hold on to each other even when we don't feel like.
"In spite of all the distances, differences and difficulties, choosing someone over and over again."
रिश्ता नहीं है, दोनों को फिर भी, बाँधे कोई डोर है,
इस दोस्ती को क्या नाम दे हम, ये बात कुछ और है ...
प्यार चाहे पहला हो या आखरी हो, बाली उम्र का हो या परिपक्वता के मुकाम पर, लेकिन कुछ एहसास उस दौर के गानों से ही ज्यादा आतें हैं जिस दौर में हमने ये इश्क़ मोहब्बत वालें जज़्बातों को जीने के शुरुआत की थीं कभी..
समय बीतता जाता है, उम्र बढ़ती जाती है, साथ साथ किसी के बालों में सफेदी, किसी के सर पर बाल की ही कमी, किसी की हसीन त्वचा पर झुर्रियां, किसी की आंखों के नीचे डार्क सर्कलस तॉ किसी का वजन बढ़ना घटना जैसे बदलाव आते जाते हैं.. लेकिन, फिर भी जो हमेशा जवाँ रहना चाहता है वो है उसका दिल.. और जैसे ही कोई उसकी दहेलीज़ पर कदम रखता है तो वो फिर से वही दौर को जीना चाहता है..
जाने क्यों लगता है मेरी तुम्हारी, पहले से पहचान है..❤
-YJ
आज वो सूखा गुलाब दिखा,
उस डायरी के पीले पन्नों में।
याद है? तुमने कहा था
जब आओगे तब नज़र भर देखेंगे उन्हें,
आज वो पन्ने बिखर रहे हैं,
अक्षरों की स्याही घुल रही है वक़्त में,
लेकिन तुम्हारे आने का इंतजार आज भी है।
हर आने वाले खत पर लगता है,
ज़रूर बर्फीली पहाड़ियों से तुमने भेजी होंगी,
दरवाज़े की हर खट-खट पर लगता है,
तुम खड़े होगे,
मेरे मनपसंद फूल लिए।
वो कहते हैं ना
सुकून मिलता है उम्मीद में,
सामने एक मढ़। हुआ मेडल रखा है
और तुम्हारी वर्दी भी,
एक बार आकर देख तो जाओ
कितने करीने से संजोई है तुम्हारी हर एक याद,
मगर जानती हूं कभी लौटोगे नहीं तुम...हमेशा के लिए जो अकेला कर गए हो।
कुछ तस्वीरें चाहे कितनी भी ब्लैक & वाइट हो,
लेकिन ज़माने पर वो अपने गहरे रंग छोड़ जाती है...
उम्र चाहे कितनी भी छोटी रही हो,
लेकिन यादें उनकी दिलों में अमर हो जाती है...
अदाकारी हो या फ़िर जीने की अदा,
हर किरदार को वो अपनी खूबसूरती से महका जाती है...
कई सारे राज़ अपने साथ दफ़न करके,
वो ज़माने की बदसूरती को अपनी मौत में समेट जाती है...!
येशा
"I keep missing you.
I know, I ain't supposed to bring up such sentiments in these testing times, but what do I do to my pulsating heart? It beats, it bleeds every day!
If I say, it bleeds, if I don't express, even then, it silently bleeds to death, every single day. It hurts to see you hassled. My emotions are really very simple when it comes to you darling !
A smile in your voice or a pep in your day, that makes you feel good - such tiny stuff matter so much to me! Way so much! Life should be made of small goodness, easy smiles, moments of happiness. Isn't it so?
I want to be there for you ,always. I don't know what that means, what all that means rather ! But I know, I ain't living a life without you for sure. Cheesy and sentimental ?
Well if you think so! But you know what it takes to commit!! . You mean the world to me. "
आज गुजरा जब पलटन के साथ एक गांव से
ना जाने क्यु अपना सा लगा
आ गया में घर अपने जाने क्यों सपना सा लगा...
रुला गया झोंका हवा का....
ना जाने क्यु वो आंगन घर अपना सा लगा...
याद दिला रही थी गलियां वो अपने गांव की....
पीपल की छांव की...
वो खेतो की फसल रह गयी पीछे फिर से
मुसाफिर थे हम निकल गए आगे
दूर पर जाने क्यूं वो गांव अपना सा लगा...
जय_हिन्द...