डरा सा बैठा है सीने में कहीं एक ख्याल तेरा...
फिर कभी यूँ आंसुओं में बह जाता है अरमान मेरा...
चुप है आज जिन्दगी मेरी....
चुप सा है आज आसमान मेरा..
ढूढती फिरती हूँ बीते हुए लम्हों में तुझे....
आँखों में आज भी है इन्तेजार तेरा...
फिर कभी यूँ आंसुओं में बह जाता है अरमान मेरा...
चुप है आज जिन्दगी मेरी....
चुप सा है आज आसमान मेरा..
ढूढती फिरती हूँ बीते हुए लम्हों में तुझे....
आँखों में आज भी है इन्तेजार तेरा...
ऐ जाने वाले एक बार तो समज ...
ये अधुरा सा प्यार मेरा.....!!
ये अधुरा सा प्यार मेरा.....!!