दिल मेरा ले के जान मांगे है ,
वो मेरा इम्तहान मांगे है ,
घर की दीवारों ने उठाया सर ,
कान तो है पर जुबान मांगे है ,
अपनी आंखों मे आसमान भर के ,
मन का पंछी उडान मांगे है ,
जिन्दगी पर खफा ये दिल मेरा ,
जिन्दगी महेरबान मांगे है ,
चाँद तारें मैं उस को देती हु ,
वो मगर आसमान मांगे है ,
छीन ले जाएगा उसे कोई ,
उस को सारा जहाँ मांगे है ,
पलक PG
3 comments:
छीन ली मुझसे मौसम ने आज़ादियाँ रास फिर आ गईं मुझको तन्हाइयाँ. बनके भंवरे चुराते रहे रँगो-बू रँग है अपना कोई, न है आशियाँ. दूसरा ताज कोई बनाएगा क्या
~Pearl...
अपनी आंखों मे आसमान भर के ,
मन का पंछी उडान मांगे है ,
wah palak yaar aapki jitni tarif ki jaye utni kam pad jayegi is poem ke liye bahut hi acchi lagi aapki ye poiem aise hi likhti raho...........
mujhe khushi hogi......
nice poem palak g.....keep it up
Post a Comment