कि सुनो तुम लौट आओ न ..
ये दिल तुम्हें बहुत याद करता है ...,
इंतजार बहुत लंबा हो चला ..
अब सब्र का बाँध ढ़हने लगा है ...,
कि सुनो तुम लौट आओ न ..
ये दिल तुम्हें बहुत याद करता है ...,
अपना हर पल तेरे नाम करना चाहता हूँ..
कि तेरी मुस्कान को अपनी आदत बनाना चाहता हूँ ...,
कि सुनो तुम लौट आओ न ..
ये दिल तुम्हें बहुत याद करता है ...,
जीवन नहीं कुछ पल ही दे देना ..
तुम इस घर को अपनी यादों से भर देना ...,
पर सुनो तुम लौट आओ न ..
ये दिल तुम्हें बहुत याद करता है .....
No comments:
Post a Comment