Saturday, February 15, 2020


तेरे रंग से है रंगी हर सुबह
फिर चाहे सूरज की लालिमा हो या आसमान का नीला ..मनभावन हरा हो या फ़िर कोई भी इंद्रधनुषी रंग...,
ज़िंदगी के कैनवास पर वास्तविक रंग तू बखूबी भरती है ।।

No comments: