Monday, December 27, 2010

May Be....!


I don't know what to say
Or even what to do
All I no is that
I think I'm in love with you
Every time I hold you close

Or put your hand in mine
I feel like just maybe
I won't let go this time
I know that you don't see it
But it's a feeling all so new
I don't know what's happening
But I think I'm in love with you
I want to tell you how I feel
To let you no It's true
That maybe just maybe
I'm in love with you
This may sound crazy I know
But I needed to let it out
Because there is something there
I know without a doubt
So stop treating me like a toy
I'm a person too
I need you to realize my feelings
I think I'm in love with you

Saturday, December 25, 2010

तेरी याद के साथ ....!!!!!


एक और शाम ढल गयी,तेरी याद के साथ
ज़िन्दगी यु ही गुजर गयी,तेरी याद के साथ

एक आरज़ू थी… तुझे अपना बनाने की
वो चाहत भी मर गयी, तेरी याद के साथ

रुसवाइयों से ज्यादा तुने और क्या दिया मुझे
पर ये शिकायत भी बिसर गयी, तेरी याद के साथ

तेरी ख़ुशी थी अपनी…क्या ये गलत तो नहीं
वो ख़ुशी भी आखिर गयी, तेरी याद के साथ

जिंदा थे कभी तेरी याद के सहारे, मगर
ज़िन्दगी बेरुखी कर गयी, तेरी याद के साथ

Friday, December 24, 2010

वोह .. कभी था मेरा.. !!!!


मेरी चाहत था वो

मेरी आन भी था वो ,

मेरे खामोश लहजों की वो इक सदा भी था ,

रहता था सुबह - ओ - शाम वो मेरे वजूद में,

मेरी आवाज़ ... मेरा लहजा ... वो मेरी अदा भी था …

देता था मुझको ज़ख़्म वो बे-हिसाब मगर,

हमदर्द भी था मेरा वो मेरी वफ़ा भी था ,

अब उस के ज़िक्र पर अक्सर में खामोश रहती हूँ ,

कभी मेरी महोब्बत का चाँद था वो
पलक

Wednesday, December 22, 2010

बिखरे लम्हात .....!


तेरा हाथ थामे चले थे हम
जब जिंदगी की राह में
आज पूछता है दिल मेरा मुझसे
वो लम्हे हसीं किधर गये


वो मुस्कुराती हुए जिंदगी हर पल
और हसीं ख्वाब थे आँखों में
आज पूछते हैं खुद से हम की
वो रात दिन किधर गए

कभी एक पल भी इक दूजे से होके
जुदा जी ना पाते थे हम
आज जाने कैसे ये दिन ये साल
मेरे तेरे बिन गुजेर गए

जाने वो पल किधर गए ....

अब

कैसे बीते

कैसे जिए

कहा गए ....
क्या करे ये सोच कर
बस ये तो सिर्फ
जाने मेरा रब

जिसके हाथों छुटी मेरे सांसो की डोर ......