Saturday, February 15, 2020


तेरे रंग से है रंगी हर सुबह
फिर चाहे सूरज की लालिमा हो या आसमान का नीला ..मनभावन हरा हो या फ़िर कोई भी इंद्रधनुषी रंग...,
ज़िंदगी के कैनवास पर वास्तविक रंग तू बखूबी भरती है ।।

Saturday, February 8, 2020

जिन्हें आप प्यार करते हैं ..
उनसे हर मौके पर बताइए कि आप उन्हें चाहते हैं,
 और हमेशा याद रखिए कि जीवन की माप उन साँसों की संख्या से नहीं होती 
जो हम लेते और छोड़ते हैं बल्कि उन लम्हों से होती है जो हमारी सांस लेकर चले जाते हैं..!!