Saturday, June 20, 2020

Happy father's day


पिता से माँगते रहे 
कभी उनकी माँग पूरी की
अपने काम याद दिलाते रहे 
कभी उनसे उनके काम पूछे 
हर समय उनका समय लिया
कभी उन्हें दुलार कर पूछा उनका समय कैसा है ..
रिश्तों को भूलने और ताने देने वालों 
इस बच्चे से पूछना पिता क्या होता है?

Happy father's day dad....

Sunday, June 14, 2020

बात बस इतनी सी है

बात बस इतनी सी है.. 

अपनों से बस इतना ही कहना है, "मैं तुम्हारे साथ हूं.. हमेशा.. हर कदम पर.. लड़ लेंगे, झगड़ लेंगे, रूठ कर एकदूसरे को मना भी लेंगे.. सुखी रोटी आधी आधी खाकर गुज़ारा भी होगा और तेरा हर ग़म तुझसे पहले मेरा ही होगा.. खुशी साथ में मनाकर दुगनी कर लेंगे और दुःख आधा-आधा बांट लेंगे.. मरने की कभी तू सोचना भी मत, अगर तू साथ ज़िंदा है तो एकबार मौत को भी हरा देंगे.."

बात बस इतनी सी है..

I am there for you.

Monday, June 1, 2020

पहले दिन नज़र मिली 
नज़रों का यूं असर हुआ..

दूजे दिन हाथ ने हाथ पकड़ा
जीवनभर का यूं साथ जुड़ा..

तीजे दिन उसके कंधे पर सिर झुकाया
कुछ यूं उसको करीब पाया..

चौथे दिन एकदूजे का झूठा खाना खाया
खाने में कुछ अलग यूं स्वाद आया..

पांचवें दिन आंखों से वो दूर हुआ
दिल का हर कौना चूर चूर हुआ..

छठवें दिन आंसू का कतरा बहाया
यादों में उसकी खुद को तन्हा पाया..

सातवें दिन एक संदेशा आया
ख़त में उसको भी तन्हा पाया..

आंठवें दिन कुछ बात बढ़ी
सर्दियों में भी लगी जैसे सावन की झड़ी..

नवमें दिन इंतज़ार बढ़ा
दिल पर यूं उसका सुरूर चढ़ा..

दसवें दिन दिल ने दस्तक दी
तबसे ज़िन्दगी उसके नाम की..

-Radio(YJ)