रास्ते जुदा होने से अहसास मिटा नहीं करते,
हम तब भी महकेंगे जब मौसम पतझड़ के होंगे...!!!
लम्हे तेरे प्यार के ......
कुछ तस्वीरें चाहे कितनी भी ब्लैक & वाइट हो,
लेकिन ज़माने पर वो अपने गहरे रंग छोड़ जाती है...
उम्र चाहे कितनी भी छोटी रही हो,
लेकिन यादें उनकी दिलों में अमर हो जाती है...
अदाकारी हो या फ़िर जीने की अदा,
हर किरदार को वो अपनी खूबसूरती से महका जाती है...
कई सारे राज़ अपने साथ दफ़न करके,
वो ज़माने की बदसूरती को अपनी मौत में समेट जाती है...!
येशा