Wednesday, January 19, 2011

डर लगता है..!!


ना चाहो इतना हमें चाहतो से डर लगता है
ना आओ करीब इतना के जुदाई से डर लगता है
सुना है मोहब्बत क़ुरबानी मांगती है
क़ुरबानी देने से अब डर लगता है
तुम्हारी वफाओं पर यकीन है
अपनी जात से डर लगता है
सोचा ना थी किसी को इतना चाहेंगे
अब तो अपनी सोचो से भी डर लगता है

Wednesday, January 12, 2011

मोहब्बत क्या है?

किसी ने पुछा मोहब्बत किया है?

समंदर ने कहा....
मोहब्बत समंदर के गहराइयो में छिपे हुए एक सीपी हैं .. जिस में
चाहत जैसा अनमोल मोती मोजूद है.

बादल ने कहा ....
मोहब्बत एक धनक है . जिस में हर रंग इन्द्रधनुष होता है...

शायर ने कहा....
मोहब्बत एक ऐसी ग़ज़ल है , जो हर एक सुनने वाले के दिल में
समाती चली चली जाते है ...

साज़ ने कहा ....
मोहब्बत एक ऐसा गीत है .. जो दिलमें समां जाता है ...

माली ने कहा....
मोहब्बत गुलशन के फूल के वोह दिलकश खुशबू है... जिस में सारा
गुलशन महक उठता है...

आँखों ने कहा ....
मोहब्बत आंसू का समंदर है.. जो किसी के इंतज़ार में ख़ामोशी से
बहता है...

दिल ने कहा ....
मोहब्बत किसी को ख़ामोशी से चाहे जाने का नाम है... के आखरी
वक़्त भी इज़हार ना किया जाये ...

नसीब ने कहा ....
मोहब्बत वाला दुनिया का खुश किस्मत तरीन इंसान है ॥


और जिस के दिल में मोहब्बत नहीं... वोह दुनिया का बद्द तरीन शख्स है...

नफरत ने कहा ....
आखिरी जीत मोहब्बत की होती है




__._,_.___