स्त्री को वो सात फेरे
Friday, May 21, 2021
Saturday, March 20, 2021
Saturday, June 20, 2020
Happy father's day
पिता से माँगते रहे
कभी उनकी माँग पूरी की
अपने काम याद दिलाते रहे
कभी उनसे उनके काम पूछे
हर समय उनका समय लिया
कभी उन्हें दुलार कर पूछा उनका समय कैसा है ..
रिश्तों को भूलने और ताने देने वालों
इस बच्चे से पूछना पिता क्या होता है?
Happy father's day dad....
Sunday, June 14, 2020
बात बस इतनी सी है
बात बस इतनी सी है..
अपनों से बस इतना ही कहना है, "मैं तुम्हारे साथ हूं.. हमेशा.. हर कदम पर.. लड़ लेंगे, झगड़ लेंगे, रूठ कर एकदूसरे को मना भी लेंगे.. सुखी रोटी आधी आधी खाकर गुज़ारा भी होगा और तेरा हर ग़म तुझसे पहले मेरा ही होगा.. खुशी साथ में मनाकर दुगनी कर लेंगे और दुःख आधा-आधा बांट लेंगे.. मरने की कभी तू सोचना भी मत, अगर तू साथ ज़िंदा है तो एकबार मौत को भी हरा देंगे.."
बात बस इतनी सी है..
I am there for you.
Subscribe to:
Posts (Atom)